Monday 16 March 2015

TODAY'S TOP HEADLINES 16-03-2015


TOP HEADLINES 16-03-2015 


1. Harvard University of United States (US) has again topped in World Reputation Rankings 2015 published by Times Higher Education. University of Cambridge (UK) stood on the second place followed by University of Oxford (UK).

संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) के हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने फिर से टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा प्रकाशित वर्ल्ड रेप्यूटेशन रैंकिंग 2015 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (यूके) दूसरे स्थान पर रहा तथा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (यूके) तीसरे स्थान पर।

2. Renowned fantasy author Sir Terence David John Pratchett passed away in London, United Kingdom following a prolonged illness. He was 66.

प्रख्यात फैंटेसी लेखक सर टेरेंस डेविड जॉन प्रैचेट का लंदन, यूनाइटेड किंगडम में लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।


3. Japan and France have signed an arms transfer agreement for military equipment, services and technology. The defence pact seeks to boost cooperation and joint development between both countries in order to strengthen security ties.

जापान और फ्रांस ने सैन्य उपकरणों, सेवाओं और प्रौद्योगिकी के लिए एक हथियार हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा संधि, सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाने के क्रम में दोनों देशों के बीच सहयोग और संयुक्त विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई है।

4. A Memorandum of Understanding (MoU) was signed between the Indian Army and HDFC Bank on the Defence Salary Package. The first MoU between HDFC Bank and the Indian Army was signed in 2011 and was valid for a period of three years. The revised MoU is tailor made to suit the requirements of serving soldiers, pensioners and families. The basic features of the MoU are free drafts, free cheque books, free funds transfers to any bank in India through RTGS / NEFT and free ATM cards.

भारतीय सेना और एचडीएफसी बैंक ने रक्षा क्षेत्र के वेतन पैकेज के बारे में एक सहमति करार (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये। एचडीएफसी बैंक और भारतीय सेना के बीच पहले एमओयू पर हस्‍ताक्षर वर्ष 2011 में किये गए थे और यह करार तीन वर्षों के लिए मान्‍य था। इस एमओयू को कुछ इस तरह से संशोधित किया गया है जिससे कि सेवारत सैनिकों, पेंशनभोगियों एवं परिवारों की विशेष जरूरतों को पूरा किया जा सके। इस एमओयू की बुनियादी खूबियां हैं- नि:शुल्‍क ड्राफ्ट, नि:शुल्‍क चेक बुक, आरटीजीएस/एनईएफटी के जरिये भारत में किसी भी बैंक को कोष (फंड) का नि:शुल्‍क हस्‍तांतरण और नि:शुल्‍क एटीएम कार्ड।

5. India and Sri Lanka signed four agreements during Narendra Modi's visit to the country. The two sides signed four agreements on visa, customs, youth development and building Rabindranath Tagore memorial in Sri Lanka.

भारत और श्रीलंका ने सीमा शुल्क सहयोग सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। यह समझौते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे के दौरान हुए। यह समझौते कूटनीतिक स्तर के पासपोर्ट पाने वालों को वीजा में छूट, सीमा शुल्क में पारस्परिक सहयोग, युवा विकास और श्रीलंका विश्वविद्यालय में रबिंद्रनाथ टैगोर संग्रहालय की स्थापना से संबंधित है।

6. Moon Express, a California-based company, co-founded by Indian origin billionaire Naveen Jain, is teaming up with NASA to build robotic lander to mine the Moon. The company plans to send the first commercial robotic lander called ' MX-1' to the Moon in 2016. 

भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति नवीन जैन नासा के साथ मिलकर चांद की खुदाई की योजना में शामिल हो गए हैं। नवीन कैलिफोर्निया की कंपनी ‘मून एक्सप्रेस’ के संस्थापकों में से एक हैं। नासा और मून एक्सप्रेस अब चांद पर खुदाई के लिए रोबोटिक लैंडर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं कंपनी 2016 तक चांद पर अपना पहला कमर्शियल रोबोटिक लैंडर एमएक्स-1 भेज सकती है।

7. Ganasen Reddy, an Indian-origin South African educator, was awarded with KwaZulu-Natal 2015 National Teachers Awards at the annual National Teaching Awards held in Johannesburg. KwaZulu-Natal 2015 National Teachers Awards is a Lifetime Achievement Award for teaching in South Africa.

भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी शिक्षक, गणसेन रेड्डी को जोहान्सबर्ग में आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय शिक्षण पुरस्कार में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार क्वाजुलु नटाल 2015 से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार क्वाजुलू नटाल 2015 दक्षिण अफ्रीका में शिक्षण के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार है।

8. The Union Minister of Chemicals & Fertilizers Ananth Kumar launched the Pharma Jan Samadhan scheme. It is a web enabled system for redressal of consumers’ grievances relating to pricing and availability of medicines. The system was created by National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA). 

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने ’फार्मा जन समाधान’ योजना का शुभारंभ किया। यह दवाओं की कीमतों एवं उपलब्धता के बारे में ग्राहकों की शिकायतों के निवारण की वेब आधारित प्रणाली है, जिसे राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने सृजित किया है।

9. The Reserve Bank of India has entered a $1.5 billion currency swap agreement with the central bank of Sri Lanka. This will help keep the Sri Lankan rupee stable. Sri Lanka rupee has been under pressure since January 2015 and fallen around 1.5% so far this year despite the fact that the Sri Lankan central bank defended it with selling dollars.

भारतीय रिजर्व बैंक और श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के बीच 1.5 अरब डॉलर की मुद्रा अदला-बदली पर सहमति बन गई है। इससे इस द्वीपीय-देश की मुद्रा को स्थिर करने में मदद मिलेगी। श्रीलंकाई रुपए की कीमत में गिरावट का दौर जारी है तथा देश के केन्द्रीय बैंक द्वारा अमेरिकी डॉलर को बेच कर कीमत में गिरावट के दौर को नियंत्रित करने की कोशिश करने के बावजूद जनवरी 2015 से अब तक इसकी कीमत में लगभग 1.5% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।



No comments:

Post a Comment