Banking and Financial Awareness Part – 3
1) The RBI on 17th December 2012 allowed property developers to borrow money from overseas through External Commercial Borrowing (ECB) for which type of housing projects? – Low-cost housing projects
2) Which ad agency has made Idea’s Cellular’s new jingle ‘Honey Bunny’, which has become one of the most popular jingles of all time in just a few days of its launch? – Lowe Lintas
3) The Finance Ministry scaled down its growth projection for Indian economy from 7.6 per cent to what levels for the current fiscal year of 2012-13, which is the lowest GDP growth estimate in a decade. – Between 5.7 per cent to 5.9 per cent
4) It was reported in newspapers recently that the govt. is considering measures like offering gold-linked savings and gold-backed financial instruments to bring down the overall demand for gold. Due to which primary reason the need to reduce demand for gold is arising of-late? – Due to deteriorating current account deficit (CAD) mainly on account of high gold imports
5) A state-of-the-art International Pharma Trade Centre and Research and Innovation Council was proposed to be set-up by which state govt. of India recently? – Andhra Pradesh (This world-class set up is proposed to be set up in Hyderabad)
6) Which Indian companies claimed first, second and third spot amongst in the recently released Fortune 500 list of Indian companies based on revenue generated by companies? – Indian Oil Corporation (IOC), Reliance Industries Limited (RIL) and Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL)
7) The RBI on 15th December 2012 proposed tighter norms for non-banking financial companies (NBFCs) with regard to capital requirements, risk weights, provisioning norms and asset classification. The bank proposed has stake transfer of NBFCs for more than how much percent will now require RBI’s prior approval? –More than 25 per cent
8) The union govt. organized for the first time a national meeting on 17 December 2012 for its official handling critical information infrastructure in states and at the Centre as internet is emerging as the fifth domain of warfare. The meeting is in run up to the notification of which new centre to be established soon? – National Critical Information Infrastructure Protection Centre (NCIIPC)
9) Which state became the first state in the country where ration subsidy is directly transferred to beneficiaries’ account in which beneficiary is recognized through Aadhar Card? – Delhi
10) Which bank recently launched the e-Gift Card facility in India? – Axis Bank (A customer can buy and send a card of his choice by either e-mailing or sending an SMS to their loved ones)
1) “हनी बनी” शीर्षक वाली आइडिया सेलुलर की उस रिंग टोन को किस एड एजेंसी ने तैयार किया है, जो अपनी रिलीज़ के कुछ ही दिन में लोकप्रियता के शिखर पर पहुँच गई है? – लोव लिंटास (Lowe Lintas)
2) भारतीय रिज़र्व बैंक ने 17 दिसम्बर 2012 को किस प्रकार की गृह निर्माण परियोजनाओं के लिए प्रापर्टी डेवलपर्स को ब्राह्य वाणिज्यिक उधार (External Commercial Borrowings – ECB) माध्यम का प्रयोग कर विदेशों से ऋण प्राप्त करने की अनुमति प्रदान कर दी है? – कम लागत वाले मकान
3) वर्तमान वित्त वर्ष (2012-13) के लिए वित्त मंत्रालय ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर के अनुमानों को अपने पिछले अनुमानों 7.6 प्रतिशत से घटाकर कितना कर दिया है, जोकि पिछले एक दशक की न्यूनतम अनुमानित वृद्धि दर है? – 5.7 प्रतिशत से 5.9 प्रतिशत के बीच
4) भारत के तमाम समाचरपत्रों ने हाल की में ऐसा समाचार छापा था कि भारत सरकार सोने की मांग में कमी लाने के उद्देश्य से गोल्ड-लिंक्ड निवेश और सोने को आधार में लेकर चलने वाले वित्तीय प्रपत्रों को जारी करने पर विचार कर रही है। सरकार को मुख्यत: किस कारण सोने की मांग में कमी लाने के उपायों पर विचार करने की आवश्यकता महसूस हुई है? – भारत के चालू खाते (Current Account) की स्थिति में लगातार गिरावट आने के चलते, जिसके तमाम कारणों में से सोने का बढ़ता आयात एक बड़ा कारण है
5) भारत के किस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फार्मा व्यापार केन्द्र और अनुसंधान व नवाचार परिषद स्थापित करने की घोषणा केन्द्र सरकार ने की है? – आन्ध्र प्रदेश (यह परिषद प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में स्थापित की जायेगी)
6) फार्च्यून 500 कम्पनियों की दिसम्बर 2012 में जारी सूची में भारत की कौन सी तीन कम्पनियाँ सर्वोच्च स्थानों में शामिल थी? – इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी), रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड और भारत पेट्रोलोयम कार्पोरेशन लिमिटेड (यह सूची में शामिल तमाम देशों की कम्पनियों में से भारत की तरफ से तीन सर्वोच्च स्थानों पर काबिज कम्पनियाँ हैं)
7) गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों (NBFCs) की पूँजी पर्याप्तता, जोखिम गुणक, प्रावधान सम्बन्धी मानक और सम्पत्ति वर्गीकरण जैसे मुद्दों पर ऐसी कम्पनियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से भारतीय रिज़र्व बैंक ने 17 दिसम्बर 2013 को कुछ कड़े प्रावधानों की घोषणा की है। नए प्रावधानो के तहत NBFCs को अब अपनी कितनी हिस्सेदारी के हस्तांतरण के लिए आरबीआई की पूर्व अनुमति प्राप्त करनी होगी? – 25 प्रतिशत से अधिक
8) दिसम्बर 2012 के दौरान केन्द्र सरकार ने महत्वपूर्ण सूचना तंत्र सम्बन्धी मूलभूत संरचना के बारे में देश के राज्यों के साथ अपनी तरह की पहली बैठक की, जिसमें मुख्यत: इंटरनेट के पांचवें युद्ध हथियार के रूप में उदित होने के बाद की स्थितियों को ध्यान में रखकर चर्चा की गई। यह बैठक किस नए केन्द्र की स्थापना की पूर्व कड़ी के रूप में आयोजित हुई? – National Critical Information Infrastructure Protection Centre (NCIIPC)
9) आधार कार्ड की मदद से राशन सब्सिडी प्राप्त करने हेतु योग्य लोगों को उनके खाते में इस लाभ के बराबर राशि हस्तांतरित करने की सुविधा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है? –दिल्ली
10) भारत के किस निजी बैंक ने ई-गिफ्ट कार्ड सुविधा देश में शुरू की है? – एक्सिस बैंक (इस कार्ड की मदद से ग्राहक अपने शुभचिंतकों और परिजनों को अपनी पसंद का कार्ड एसएमएस या ई-मेल के द्वारा भेज सकेंगे)
No comments:
Post a Comment