Banking Awareness and Financial Awareness – Part 1
1) Which Indian stock exchange is going to join the list of exchanges such as Deutsche Borse AG, London Stock Exchange (LSE), NYSE Euronext and Singapore Exchange whose shares are traded on the stock exchanges? – Bombay Stock Exchange (BSE)
2) Under whose chairmanship a committee was formed to review BSNL’s operations in 2009-10, which had recommended selection of the best professionals from the private sector at market rates, and appointment of an eminent person from the private sector as chairman? – Sam Pitroda
3) Who heads the panel constituted by the Palnning Commission to consider issues relating to Producers Price Index (PPI) and revision of the Wholeasale Price Index (WPI)? – Saumitra Choudhury
4) As per the finance ministry data, the maximum number of financial inclusion accounts have been opened in which state during year 2011-12? – Uttar Pradesh
5) According to Indian market regulator SEBI’s latest announcement on 8 December 2012, the promoters of a listed company need to have made their shareholding disclosures at least how many years before any transfer of shares between themselves without triggering an open offer for public investors? – 3 years
6) What was the margin of victory for the motion seeking Rajya Sabha’s approval for allowing 51% FDI in India’s retail sector? – 123 – 109
7) Which company took place of Indian IT solutions company Infosys in the listings on the NASDAQ 100, after Infosys shifted its listing from NASDAQ to NYSE? –Facebook
8) It is expected that the price of Aviation Turbine Fuel (ATF) would come down due to a measure taken by the union govt. What is that measure – The Petroleum Ministry agreed to bring ATF prices under the purview of PNGRB (Petroleum and Natural Gas Regulatory Board)
9) Who was appointed as advisor to Finance Minister P. Chidambaram with the rank of state minister in December 2012? – Parthasarathy Shome (who is also Chairman of Committee on General Anti-Avoidance Rules (GAAR))
10) Which Indian private sector bank launched iWish, an online recurring deposit product targeted primarily at young depositors, on 5 December 2012? – ICICI Bank(In this new deposit, unlike regular recurring deposits, investors will not be penalised for missing a monthly installment. However, they will have to make up for the missed payments in the subsequent months)
बैंकिंग एवं वित्तीय सचेतना – भाग 1
1) भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) के वर्ष 2009-10 के वाणिज्यिक क्रियाकलापों का विश्लेषण कर संगठन को सुदृढ़ करने के लिए सिफारिश देने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था, जिसने BSNL में निजी क्षेत्र के प्रोफेश्नल्स को कार्य पर रखने और अध्यक्ष के रूप में भी निजी क्षेत्र के उच्च स्तर के कार्यकुशल व्यक्ति को रखने की सिफारिश की है? –सैम पित्रौदा
2) भारत का कौन सा स्टाक एक्सचेंज अभी कुछ समय पहले Deutsche Borse AG, London Stock Exchange (LSE), NYSE Euronext और Singapore Exchange जैसे स्टाक एक्सचेंजों की कतार में आकर खड़ा हुआ है, जिनके शेयर स्टाक मार्केट में सूचीबद्ध हैं और जिनमें व्यवसाय किया जाता है? – BSE
3) भारत के योजना आयोग द्वारा उत्पादक मूल्य सूचकांक (Producers Price Index) और थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index) के पुनर्निर्धारण से सम्बन्धित मुद्दों पर अपनी सिफारिशें देने के लिए गठित समिति का अध्यक्ष कौन है? – सौमित्र चौधुरी
4) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के नवीनतम आँकड़ों के अनुसार भारत के किस राज्य में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) की नीति के तहत वर्ष 2011-12 के दौरान सर्वाधिक बैंक खाते खोले गए थे? – उत्तर प्रदेश
5) 8 दिसम्बर 2012 को सेबी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कम्पनियों के प्रमोटर्स के लिए अपने बीच में शेयर्स के हस्तांतरण किये जाने के कितने पहले (बिना आम निवेशकों के लिए ओपन ऑफर प्रस्तुत किए) अपनी शेयर-धारिता पैटर्न के बारे में घोषणाएं करना आवश्यक है? – 3 वर्ष
6) भारत के रिटेल क्षेत्र में 51% तक FDI देने के लिए रखा गया प्रस्ताव राज्य सभा में कितने वोटों से पारित हुआ? – 123 पक्ष में और 109 विरोध में
7) भारतीय कम्पनी इंफोसिस के अमेरिका के नास्डैक (NASDAQ) स्टाक एक्सचेंज से स्थानांतरित होकर अपनी लिस्टिंग न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज (NYSE) में कराने के बाद किस कम्पनी ने नास्डैक में उसके द्वारा रिक्त हुआ स्थान लिया? –फेसबुक (Facebook)
8) अभी हाल ही में समाचार-पत्रों में यह छपा था कि केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए एक निर्णय से एविएशन टर्बाइन फ्यूअल (ATF – विमानों में भरे जाने वाले ईंधन) की कीमतें कम हो जायेंगी। सरकार ने इस सम्बन्ध में कौन सा निर्णय लिया था? – पेट्रोलियम मंत्रालय ATF की कीमतों को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) के अधीन लाने के लिए राजी हो गया
9) दिसम्बर 2012 के दौरान किसे वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम के सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया और राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया? – पार्थसारथी शोम (जो गार – General Anti-Avoidance Rules (GAAR)पर बनी समिति के अध्यक्ष भी हैं)
10) भारत के किस निजी बैंक ने 5 दिसम्बर 2012 को I-Wish नामक एक नई ऑनलाइन आवर्ती (Recurring) जमा योजना शुरू की, जिसे मुख्यत: युवाओं को ध्यान में रखकर लाँच किया? – ICICI Bank
No comments:
Post a Comment