Monday 13 April 2015

Banking and Financial Awareness – Part 2

Banking and Financial Awareness – Part 2

1) Who created history by being elected as FICCI’s (Federation of Indian Chamber of Commerce and Industry) first woman President on 15 December 2012? – Naina Lal Kidwai (Country Head of HSBC India Naina Lal Kidwai took place of RV Kanoria)
2) What is the name of a new index launched by the Bombay Stock Exchange (BSE) on 14 December 2012, that is constituted by the SMEs listed on the BSE SME (small and medium enterprises) platform? – SME IPO Index (This index aims at tracking the current primary market conditions in the Indian capital market and measure the growth in investors’ wealth over a period)
                                              
3) The deadline for bank account holders to continue using their old format non-CTS cheques was extended by the RBI by how many months in an announcement made on 14th December 2012? – 3 months (old-format non-CTS cheques can now be used till 31st March 2013)
4) Which private bank leads amongst all banks in India as far as number of customers using mobile banking facility is concerned according to data released by Indian govt.? – HDFC Bank (Around 1.72 crore customers of HDFC Bank use mobile banking facility)
5) What is the new name given to the proposed National Investment Board (NIB) after the union cabinet cleared to set up a new body to expedite projects over Rs. 1,000 crore by setting timelines for concerned ministries? – Cabinet Committee on Investments (CCI)
6) How much subsidy was approved by the Inter Ministerial body on telecom on 12 December 2012 for state owned BSNL for giving support to its landline operations in rural areas? – Rs. 1500 crore
7) Under market regulator SEBI’s new guidelines unveiled on 13 December 2012, stock exchanges will not be able to accept single orders for stock, equity derivatives or ETFs of more than what amount? – Rs. 10 crore
8) Which are the two major bank associations of India which on 13 December 2012 threatened to go on strike to protest against the proposed Banking Laws (Amendment) Act 2012? – Bank Employees Federation of India (BEFI) and All India Bank Employees Association (AIBEA)
9) Which senior Indian officer was re-elected as the Chairman of the United Nations Panel for External Auditors for 2013? – Vinod Rai (India’s Comptroller and Auditor General (CAG)
10) Which UK-based bank is to pay a record $1.92 billion amount as settlement money to US authorities on charges of transferring billions of dollars for nations like Iran and enabled Mexican drug cartels to move money illegally through its US subsidiaries? – HSBC

बैंकिंग एवं वित्तीय सचेतना – भाग 2

1) दिसम्बर 2012 के दौरान भारतीय रिज़र्व ने गैर-सीटीएस (non-CTS) चैकों के प्रयोग की समय सीमा को बढ़ाकर कितना कर दिया? – 31 मार्च 2013 (अब 31 दिसम्बर 2012 के बजाय इस प्रकार के चेक 31 मार्च 2013 तक ग्राहकों द्वारा प्रयोग किए जा सकेंगे)
2) वाणिज्य एवं औद्यौगिक संगठन फिक्की (FICCI) के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव किसने प्राप्त किया, जिन्हें 15 दिसम्बर 2012 को संगठन का अध्यक्ष चुना गया? – नयना लाल किदवई (HSBC की कन्ट्री हेड किदवई ने आर.वी. कनोड़िया का स्थान लिया)
3) 14 दिसम्बर 2012 को BSE द्वारा छोटी एवं मझौली सूचीबद्ध कम्पनियों (SMEs) के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए मंच का क्या नाम है? – एसएमई आईपीओ इंडेक्स (SME IPO Index)
4) केन्द्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2012 के दौरान जारी आँकड़ों के अनुसार कौन सा बैंक मोबाइल बैंकिंग वर्ग में सर्वाधिक ग्राहकों के साथ इस वर्ग के ग्राहकों की सर्वाधिक संख्या वाला भारतीय बैंक है? – HDFC बैंक (इस बैंक के पास मोबाइल बैंक सुविधा का प्रयोग करने वाले लगभग 1.72 करोड़ उपभोक्ता थे)
5) केन्द्र सरकार ने रु. 1,000 करोड़ से अधिक वाली परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करने के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय निवेश बोर्ड (National Investment Board – NIB) का नाम बदलकर क्या करने को अपनी मंजूरी प्रदान की है? – निवेश पर मंत्रिमण्डलीय समिति
6) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कम्पनी BSNL की ग्रामीण लैण्डलाइन सेवा को चलाए रखने के लिए टेलीकाम पर गठित अंतर-मंत्रिमण्डलीय समूह ने 12 दिसम्बर 2012 को BSNL को कितनी सब्सिडी प्रदान करने को अपनी मंजूरी प्रदान की है? – रु. 1,500 करोड़
7) भारत के बाजार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा दिसम्बर 2012 के दौरान घोषित नए दिशानिर्देशों के मुताबिक स्टाक एक्सचेंज अब स्टाक, इक्विटी डिराइवेटिव्स और ETF में निवेश के लिए अधिकतम कितने मूल्य के एकल सौदे नहीं स्वीकार कर सकेंगे? – रु. 10 करोड़
8) देश के वे कौन से दो प्रमुख बैंकिंग संघ थे जिन्होंने 13 दिसम्बर 2012 को प्रस्तावित बैंकिंग विधि (संशोधन) कानून 2012 के खिलाफ हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी? – बैंक इम्प्लाईज़ फेडरेशन ऑफ इण्डिया और ऑल इण्डिया बैंक इम्प्लाईज़ एसोसिएशन
9) भारत के किस वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को वर्ष 2013 के लिए संयुक्त राष्ट्र के ब्राह्य लेखाकारों के पैनल के अध्यक्ष पद पर पुन: निर्वाचित किया गया? - विनोद राय (भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार – CAG)
10) ब्रिटेन के किस बहुराष्ट्रीय बैंक ने अमेरिकी प्रशासन को 1.92 अरब डालर का रिकार्ड हर्जाना देना स्वीकार किया है, क्योंकि उस पर ईरान और मैक्सिको के आतंकी तथा माफियाओं की अरबों डालर की मुद्रा को अपनी अमेरिकी सहयोगियों की मदद से गलत तरीके से हस्तांतरित करने के आरोप सही पाए गए थे? – HSBC Bank

No comments:

Post a Comment